कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के पोड़ीबहार क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक ने यहां आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यहां पूरी घटना पूरी पोड़ीबहार क्षेत्र की है। जहां साहिल मेखले (24 वर्ष) की लाश उसके घर पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली। सुबह जब पड़ोसियों ने साहिल को आवाज दिया, इसके बाद काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तब साहिल फांसी के फंदे पर झूल रहा था। शव फंदे से उतारा गया। और पुलिस आगे की कार्यवाही मे जुट गई।
बताया जा रहा है कि साहिल अपने माता पिता से अलग रहा करता था। साल भर पूर्व ही उसका शादी हुआ था और पत्नी कुछ दिनों से अपने मायके गई हुई थी। साहिल द्वारा खुदकुशी किए जाने की सूचना परिजनों को दे दी गई है, पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ की जाएगी।