फांसी के फंदे पर लटकती मिली युवक की लाश, फैली सनसनी
जांजगीर/प्रथम आवाज न्यूज: जिले के हसौद थाना अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सका है । कमरे के अंदर फांसी के फंदे पर युवक को लटकता हुआ देख परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना हसौद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा की है। जहां बीती रात 10 बजे के आसपास 28 वर्षीय राम कश्यप ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अज्ञा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों ने खिड़की से देखा। तो युवक फांसी से लटका हुआ था। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया हैं। फिलहाल युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो सका है।