फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाला आरोपी पकड़ाया
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- फर्जी क्राइम ब्रांच पुलिस बनकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी दिनांक 08.12.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया था कि मृत्युजय मिश्रा क्राइम ब्रांच पुलिस हू, कहकर धमकाने लगा और 1000 रूपये की मांग करने लगा मैं डर से 500 रूपये का नोट दिया तो 500 रूपये और मांगा तो मैं और नही है बोला तो बंद कर दूंगा कहकर कार्यवाही करने की धमकी देते हुए भय में डालकर जबरजस्ती दबाव बनाकर 500 रूपये ले लिया है कि आवेदन जांच पर आरोपी के विरूद्ध भयादोहन कर पैसा लेना पाये जाने से धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), के द्वारा अपराध निकाल के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त कर, अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक वर्मा (रापुसे). अनुविभागीय अधिकारी महोदय कटघोरा पकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेज कुमार यादव एवं सायबर सेल कोरबा प्रभारी सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में कटघोरा थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम के द्वारा आरोपी की पतासाजी कर आरोपी मृत्युंजय मिश्रा को पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।