प्रेमी-प्रेमिका की पेड़ पर लटकती मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक खेत में पेड़ पर लटकती प्रेमी जोड़े की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है। यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई के एक खेत में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकती हुई प्रेमी जोड़े की लाश मिली। सुबह जब खेत पर काम करने गए लोगों ने देखा तब इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं प्रेमी जोड़े की पहचान नहीं हो सकी है। जांच के दौरान घटना स्थल से पर्स, रुमाल और एक बाइक मिली है, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं आसपास के गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है।