Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

प्रीपेड बूथ से तय कर ऑटो रिक्शा किराये की सूची प्रमुख चौक चौराहों पर चस्पा करें: कलेक्टर


कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज:   कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो एवं शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन में ऑटो प्रीपेड बूथ स्थापित करने और दूरी के हिसाब से किराया तय करते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में किराया सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने किराया सूची का वार्षिक समीक्षा करने तथा शहर में संचालित ऑटो रिक्शा को व्यवस्थित संचालन के संबंध में नगर निगम आयुक्त और जिला परिवहन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वनमंडलाधिकारी कटघोरा श्री कुमार निशांत, कोरबा श्री अरविंद पीएम, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।


समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने 14 नवम्बर से प्रारंभ हुई धान खरीदी की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे संग्रहण केंद्रों का रैण्डमली सत्यापन करते रहें। उन्होंने अवैध रूप से धान खरीदी एवं परिवहन पर रोक लगाने तथा निरंतर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति में धान बेचने आए किसानो को अनावश्यक किसी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए। सभी केंद्रों में बारदाने का पर्याप्त भंडारण हो सभी नोडल अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने जिले में अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने हेतु  सूचना तंत्र को सक्रिय करने एवं बिचौलियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भू-अर्जन, रिकॉर्ड के दुरूस्तीकरण में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने (हिट एण्ड रन) के मामलों में पीड़ित परिवारों को समय पर प्रतिकर राशि प्राप्त हो इसके लिए तहसीलदारों को संबंधित क्षेत्र के थानेदारों से समय पर रिपोर्ट प्राप्त करने, प्रकरणों को ट्रैक करने एवं एसडीएम को निरंतर जानकारी प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में मृत्यु दिनांक से दो माह के भीतर पोर्टल में संबंधित की जानकारी ऑनलाइन एंट्री तहसील स्तर पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा दुरूस्तीकरण के कार्यों में सबसे कम परफॉर्मेंंस होने पर तहसीलदारों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास निर्माण स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी निर्माणरत आवासों को जनपद सीईओ के सुपरविजन में तेजी से पूरा कराने के लिए कहा। साथ ही एसडीएम को निर्माण कार्य नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएसपीडीसीएल को क्षेत्र के विद्युत विहीन बसाहटों, मजरा टोलों में विद्युत पहुंचाने के लिए शीघ्रता से सर्वे पूर्ण कराने के लिए कहा। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने, आयुष्मान वय वंदना योजना के कार्यों में प्रगति लाते हुए इस माह की 15 तारीख तक शत-प्रतिशत् लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण, हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में साइकिल स्टैंड का निर्माण के क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए प्रस्ताव भेजने एवं शीघ्रता से कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को पात्र लोगो का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुनालिया नहर रेलवे क्रॉसिंग में अंडर पास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए प्रभावितों को जल्द से जल्द मुआवजा वितरण कराने और कार्य प्रारंभ करने के निर्देश एसडीएम कोरबा को दिए।


इस दौरान कलेक्टर ने विभागवार टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए माह अक्टूबर तक लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने एवं कलेक्टर जनदर्शन के प्रकरणों पर परीक्षण कर निराकृत करने हेतु सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...