प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 19 घायल लोग हैं। मृतक सभी लोग छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। 10 लोग बोलेरो में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे तभी तभी उनकी टक्कर बस से हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुई है। यहां पर श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई और हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के निवासी बोलेरो में सवार होकर छत्तीसगढ़ से प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जा रहे थे। वहीं, बस में सवार मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के निवासी 19 लोग महाकुंभ से वाराणसी के लिए लौट रहे थे।
देर रात करीब 2:30 बजे के करीब जब बोलेरा गाड़ी प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पुरा गांव के निकट पहुंची तभी सामने से आ रही बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आनन-फानन में जेसीबी बुलाई और बोलेरो से लोगों को बाहर निकाला, लेकिन हादसे में सभी बोलरो सवार 10 लोग दम तोड़ चुके थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।