कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिन पूर्व पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट कर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें महिला भी शामिल है। इस मामले में पुलिस कुछ ही देर में खुलासा करेगी।
यह है पूरा मामला
सक्ति निवासी संतोष गोयल रामपुर स्थित पेट्रोल पंप के संचालक है, जो रोज की तरह सुबह पेट्रोल पंप आते हैं और शाम होने से पहले ही अपने घर वापस लौट जाते हैं। 5 अगस्त की सुबह भी संतोष गोयल पेट्रोल पंप पहुंचे और कामकाज खत्म करने के बाद बैग में 4 लाख से अधिक रूपये लेकर अपने घर सक्ति के लिए रवाना हुए। वापस लौटने के दौरान रामपुर से महज 2 किलोमीटर दूर अंधरीकोनी गांव मोड़ के पास कुछ अज्ञात लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम दिया। संतोष गोयल बाइक पर सवार थे। इस दौरान अचानक एक युवक आया और बाइक रुकवाई। बदमाश ने डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और रकम लूटकर गांव से लगे जंगल की ओर भाग गया। घायल संतोष गोयल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ करतला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थीं और जांच में जुट गई थी। जांच करवाई के दौरान इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।