पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक युवक पर पुराने विवाद के चलते चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले जय और आरोपितों के बीच विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने की नीयत से उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया।
तेलीबांधा थाने में पीड़ित की मां रेणु नेताम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम पीड़ित जय नेताम को प्रत्यूष बल्थरे ने फोन करके कैनाल रोड यात्री प्रतीक्षालय के पास बुलाया। फोन करने पर जय वहां पहुंच गया। यात्री प्रतीक्षालय में प्रत्यूष बल्थरे और रोशन मरकाम पहले से मौजूद थे। वे पुरानी बात पर विवाद करने लगे। इसी दौरान उन्होंने एक राय होकर हत्या करने की नीयत से चाकू से जय के पेट, चेहरा सहित 10-12 जगह वार कर दिया।
हमला करने के बाद आरोपित वहां से युवक को मरा हुआ समझकर फरार हो गए। इसके बाद वहीं के एक युवक ने फोन करके इसकी सूचना जय के घरवालों को दी। घरवाले खून से लथपथ जय को तत्काल अस्पताल ले गए। इसके बाद थाने में इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपितों रोशन मरकाम और प्रत्यूष बल्थरे को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।