पिकनिक मनाने के दौरान बड़ा हादसा, जलप्रपात में डूबा युवक, हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा के पर्यटन स्थलों पर हादसा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर देवपहरी के जलप्रपात में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए 21 वर्षीय से युवक की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही लेमरु पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक़ देवपहरी स्थित गोविंद झुंझा जलप्रपात में 21 वर्षिय तारिक अनवर दर्री थाना क्षेत्र का निवासी, अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। वे सभी पानी में नहाने के लिए उतरे, इसी बीच तारिक पानी की गहराई में डूबने लगा और पानी से बाहर नहीं आ सका। जिसके बाद दोस्तों में चीख पुकार मच गई। वहीं मौजूद आसपास के लोगों ने युवक को बचाने पानी में छलांग लगाई, पानी में डूबे युवक को किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि तारिक को तैरना नहीं आता था। इस घटना की सूचना मिलते ही लेमरु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।