जांजगीर-चांपा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट में फिर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां हसदेव नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए। इसमें से एक युवक की लाश मिली है। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है। कोरबा जिले के निवासी 2 युवक अपने परिवार के साथ देवरी गांव के हसदेव नदी में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान में पानी में नहाने के लिए उतरे और पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना की जानकारी मिलने पर वहां मौजूद अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद एक युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना जांजगीर चांपा जिले के देवरी गांव की पिकनिक स्पॉट की है। जहां कोरबा जिले के दीपका निवासी एक परिवार शुक्रवार को पिकनिक मनाने देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे। दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास परिवार के सुमित सिंह (19 वर्ष) और अश्वनी सिंह (24 वर्ष) नदी में नहाने उतारे। इस दौरान दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। घटना के बाद वहां मौजूद अन्य पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को दी गई। बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। वहीं अश्वनी का शव बरामद कर लिया गया। सुमित की तलाश जारी रखी गई, काफी तलाश के बाद भी सुमित का कुछ पता नहीं चल सका। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू बंद करना पड़ा। शनिवार की सुबह से सुमित की तलाश फिर से शुरू की जाएगी। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।