पिकनिक मनाकर लौट रही पिकअप पलटी, हादसे में 25 से अधिक लोग घायल, एक बच्चे की हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पिकनिक मनाकर लौट रहे पिकअप हादसे का शिकार हो गई। पिकअप में 25 लोग से अधिक लोग सवार थे। हादसे में सभी घायल हो गए, जिसमें से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। वहीं सात लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा मामला कटघोरा क्षेत्र के जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी ग्रामीण कोरबा जिला के बनखेता ग्राम पंचायत के कांसा मार गांव के निवासी थे। वे सभी रविवार को बुका में पिकनिक मनाने गए थे। पिकनिक के बाद सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के पास उनकी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा और अन्य लोगों की मदद से ग्रामीणों को कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मर्ग कायम कर मासूम के शव का पीएम कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।