परिजनों ने शादी से किया इनकार तो 12वीं की छात्रा ने दे दी जान
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 12वीं कक्षा की छात्रा ने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजनों ने छात्रा के प्रेम विवाह से इनकार कर दिया। जिससे आहत होकर छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र के रीवा गांव का है। मृतका छात्रा की पहचान सुमन कंवर (17वर्ष) के रूप में हुई है जो कि तुमान हाई सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी। सुमन का एक युवक से प्रेम प्रसंग था और दोनों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी। लेकिन जब परिजनों ने इस प्रेम विवाह से इनकार कर दिया तब आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मामले में आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।