कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के नेशनल हाईवे 130 बिलासपुर-अम्बिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हुआ है। यहां बिलासपुर से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही कुछ यात्रियों को चोटे आई हैं। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी। वही मौके पर पहुंची 112 और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकल गया। इसके बाद निजी प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह घटना शनिवार की है जब राजधानी बस बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए निकली हुई थी। बस पर लगभग 30 लोग सवार थे। हादसा कटघोरा नेशनल हाईवे मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक और बस दोनों की रफ्तार काफी तेज थी जहां ओवरटेक करने के फेर में आमने-सामने टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का ड्राइवर केबिन नहीं फंस गया जिसका दोनों पैर फैक्चर हो गया, किसी तरह राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। वही बस के चालक का केबिन में लगने से दायां हाथ फैक्चर हो गया। वही बस में सवार 6 लोगों को चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई, वहीं आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायलों को किसी तरह अस्पताल रवाना किया गया जहां उनका उपचार जारी है।