बिलासपुर/प्रथम आवाज न्यूज: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पहले किशोरी का अपहरण किया फिर बारी-बारी नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों में से एक आरोपी किशोरी का एक्स बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। आरोपी ने अपने दो दोस्त ओम और एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार 16 साल की नाबालिग कपड़ा दुकान में काम करती है. वह बीते मंगलवार की रात 9.30 बजे दुकान से काम कर घर लौट रही थी. इसी दौरान सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के पास से किशोरी का उसके एक्स बॉयफ्रेंड श्याम नायक और उसके साथियों ओम अहिरवार और एक नाबालिक ने अपहरण कर लिया. फिर देवरीखुर्द क्षेत्र के एक सुने मकान में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दूसरे दिन सुबह 7 बजे उसे वापस महारानी स्कूल के पास छोड़कर भाग निकले. वहां से पीड़ित किशोरी अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद नाबालिग परिजनों के साथ सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।