नहर में बहे 2 बच्चों में से एक का शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कोरबा: कोरबा जिले में 28 अक्टूबर को राताखार क्षेत्र अंतर्गत पंपहाउस मैगजीनभांठा से नहर में बहे 2 मासूम बच्चे में से एक 8 वर्षीय बच्चे का शव आज बुधवार को ग्राम अखरापाली के समीप नहर में तैरते मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है। जानकारी मिलने पर मौके पर मृतक बच्चे के परिजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं। दूसरे बच्चे की तलाश जारी है।
बीते सोमवार को तुलसी नगर रातखार के बीच निर्मित जोड़ा पुल के समीप 15 ब्लॉक मैगजीन भांठा निवासी सुषमा मानिकपुरी अपने 14 साल की बेटी सिमरन और 8 साल बेटे प्रतीक को लेकर नहर में नहाने आई थी। नहाते समय बच्चे बहने लगे, जिन्हें देखकर उनकी मां ने भी नहर में छलांग लगा दी थी। इस हादसे में पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई थी जिसकी लाश बरामद कर ली गई थी। बच्चों की तालाश जारी थी। घटना के बाद शव को ढूंढने के लिए नहर का पानी कम नहीं करने पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा था और बस्तीवालों वालों के साथ सीएसईबी पुलिस चौकी में जाकर हंगामा मचाते हुए सड़क जाम कर दिया था।