नहर में तैरती मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा: कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र में नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। लाश दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहां मड़वारानी स्थित पुरैना गांव के पास नहर में एक अज्ञात युवक की लाश तैरते हुए मिली है। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नहर विभाग के कर्मचारियों ने लाश को देखा और गांव वालों को सूचना दी। देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। वहीं मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। शव की हालत करीब दो दिन पुराना लग रहा है और सड़ने की स्थिति में है। फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने जिले के सभी थाना-चौकियों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।