नहर में तैरती मिली अज्ञात की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के सर्वमंगला नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर चौक के पास नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करदी है।
सर्वमंगला-बरमपुर नहर में अज्ञात व्यक्ति की लाश तैरते हुए मिली। देखते ही देखते मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। मृतक की उम्र लगभग 50 साल के आसपास बताई जा रही है। मृतक के पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है।