नहर में डूबने से मां की हुई मौत, तेज बहाव में लापता हुए बच्चे, तलाश जारी….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां नहर में दो बच्चे सहित मां पानी के तेज बहाव में बह गए। पानी में बहते देख दो युवकों ने बचाने की कोशिश की। वहीं 1 किलोमीटर आगे महिला मिल गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं दो बच्चों की तलाश जा रही है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक तुलसी नगर रातखार के बीच निर्मित जोड़ा पुल के समीप मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी अपनी 14 वर्षीय बेटी सिमरन और 8 साल के प्रतिक के साथ नहाने आई थी। इसी बीच सिमरन और प्रतीक नहाते समय पानी में बहने लगे, ये देख बचाने के लिए मां ने भी नहर में छलांग लगा दी। और तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। तीन लोगों को बहते देख दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई, वहीं 1 किलोमीटर आगे सुषमा की लाश मिली। वहीं दोनों बच्चे पानी में लापता हो गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं रेस्क्यू टीम की मदद से दोनों बच्चों की तालाश की जा रही है।