नशे में धुत ट्रक चालक ने नाबालिग को कुचला, मौके पर हुई मौत, गुस्साए लोगों ने की चालक की जमकर पिटाई
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक चालक ने स्कूटी सवार नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मौका रहते ही ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां भैंसमा बाजार में यह हादसा हुआ है। स्कूटी सवार नाबालिग की पहचान परमेश्वर कंवर, ग्राम बेंदरकोना के निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि परमेश्वर अपने परिजनों के साथ बाजार में कपड़ा लेने गया हुआ था। जहां से परमेश्वर अपनी स्कूटी में बैठकर कही जा रहा था। भैंसमा बाजार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी और दीवार में घुस गया। इस दर्दनाक हादसे में नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था जिसके कारण यह हादसा हो हुआ है। आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और आरोपी ट्रक चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।