नदी में डूबा ट्रक चालक, नहाने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार की दोपहर नदी में नहाने के दौरान एक ट्रक चालक नदी की गहराई में जा समाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है। बताया जा रहा है कि गुजरात से आईबीपी के लिए कच्चा सामान लेकर ट्रक चालक पहुंचा था। इसी बीच वह अहिरन नदी में शनिवार को दोपहर नहाने के लिए उतरा था। जिसके बाद वह बाहर ही नहीं आया। गुजरात से आए एक अन्य ट्रक चालक ने बताया कि नदी के मामले में वह अनजान था। नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह पानी में डूब गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। शनिवार की देर शाम तक ट्रक चालक की तलाश जारी रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। वही आज रविवार की सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीम ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।