नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में की ग्रामीण की हत्या, इलाके में दहशत
बीजापुर/प्रथम आवाज़ न्यूज: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आया है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। घटना के बाद से केशामुण्डी गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। मृतक ग्रामीण की पहचान केशामुंडी निवासी भदरू सोढ़ी उम्र (41 वर्ष) पिता हिडमा के रूप में हुई है। नक्सलियों ने मृतक ग्रामीण भदरू सोढ़ी पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। बीती रात नक्सलियों ने भदरू के घर घुस कर कुल्हारी से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। वहीं नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। मौके से बरामद पर्चे में लिखा है कि वे उसे पहले ही मार देते, लेकिन वह बच गया। गांव में नक्सलियों की जानकारी देने के आरोप में उन्होंने ग्रामीण की हत्या की है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बीजापुर जिले में नक्सली हिंसा का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। नक्सलियों ने पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश की है और जो लोग उनके खिलाफ जाते हैं या उन पर पुलिस के साथ सहयोग करने का शक होता है, उन्हें नक्सलियों द्वारा क्रूरता से मौत के घाट उतार दिया जाता है।