दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत, मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में मछली पकड़ने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मिर्गी का दौरा पड़ा जिसके वजह से यह हादसा हो गया। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेजा गांव की है। मृतक की पहचान गुरुदेव सिंह कंवर उम्र (38 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक तालाब में मछली पकड़ने पहुंचा था, इसी बीच उसे मिर्गी का दौरा पड़ा, जहां वह तालाब में गिरकर डूब गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाला गया। मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।