कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में फिर एक दर्दनाक हादसे हुआ है। यहां दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक झोराघाट पिकनिक में मनाने आए हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना कटघोरा थाना अंतर्गत की है, जहां सोमवार को झोराघाट पिकनिक स्पॉट के पास दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक में सवार दो युवकों में से एक की मौत हुई है। जबकि दूसरे बाइक में सवार पति-पत्नी सवार थे, जिसमें पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गईं। घायल पत्नी व बाइक में सवार अन्य घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है।