दोस्त ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
सरगुजा/प्रथम आवाज न्यूज: सरगुजा जिले में एक युवक ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।दोस्त ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था, इसलिए उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद और शराब पीने के लिए आरोपी 1 हजार रुपए मांग रहा था।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। लखनपुर में अंबिकापुर-बिलासपुर NH-130 पर पुष्प वाटिका में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला था। चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त रजपुरी निवासी रामनारायण गोड़ (32) के रूप में कराई। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रामनारायण शाम को घर से निकला था, इसके बाद नहीं लौटा। आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि शाम को रामरानारायण को गांव के ही सुशील दास के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने सुशील दास को हिरासत में ले लिया।
वहीं एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी सुशील दास ने बताया कि 3 जून की देर शाम रामनारायण गोड़ उसे भट्टी रोड लखनपुर में मिला। दोनों ने पुष्प वाटिका पहुंचे और साथ में शराब पी। रामनारायण गोड़ के पास एक हजार रुपए थे। आरोपी उससे शराब पीने के लिए मांग रहा था, लेकिन रामनारायण ने मना कर दिया। रामनारायण के रुपए नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर आरोपी सुशील दास नेपुष्प वाटिका में लगे एक पेड़ से डंडा तोड़ा और उससे रामनारायण का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसकी पॉकेट से रुपए निकाले और भाग निकला। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।