दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने जा रहा युवक हुआ हादसे का शिकार, ट्रेलर ने लिया चपेट में, मौके पर हुई मौत
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह अपने जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए दो दोस्तों के साथ बाइक से बिलासपुर जा रहा था। शुक्रवार शाम को हाईवे पर मुनगाडीह पुलिया के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से जन्मदिन के दिन ही युवक की मौत हो गई। वहीं, उसके दोनों साथी घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक़ बांकीमोंगरा निवासी मयंक चौधरी का शुक्रवार को जन्मदिन था। इस मौके पर देर शाम वह अपने दो दोस्त पीयूष व सत्यप्रकाश के साथ पार्टी मनाने के लिए बाइक में सवार होकर बिलासपुर जा रहा था। इस दौरान मुनगाडीह पुलिया के पास हाइवे से गुजर रहे तेजरफ्तार वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे बाइक चला रहे मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके दोनों साथी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। घायलों को 108 व 112 टीम ने पाली अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गजरा बस्ती निवासी मयंक चौधरी (17साल), पिता सुनील चौधरी का पुत्र है, वह कक्षा दसवीं का छात्र था। सुनील चौधरी ऑटो चलाकर अपने एक बेटी और इकलौते बेटे समेत पत्नी का भरण-पोषण करते आ रहा था। मयंक के जन्मदिन को लेकर सुबह से ही खुश थे। माता-पिता और छोटी बहन ने उसे जन्मदिन की बधाई देकर कर आशीर्वाद भी दिया। मयंक अपने रिश्तेदार के यहां बिलासपुर में जन्मदिन मनाने के बाद अपने दोस्तों के साथ निकला हुआ था, लेकिन देर रात यह बड़ा हादसा हो गया।