कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल मे दोना पत्तल तोड़ने गया एक व्यक्ति पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की सूचना तत्काल डायल 112 की टीम को दी गई। डायल 112 के कर्मचारी 4 किलोमीटर पैदल चलकर घायल के पास पहुंची और उसे वापस पैदल एंबुलेंस वाहन तक लेकर आई, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बांगो थाना अंतर्गत मोरगा के भुलसीभवना हाथीमरी जंगल की है। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय रतनराम मंझवार के घर पर छठी कार्यक्रम होना था। इसके लिए वो गांव से लगे जंगल में दोना पत्तल बनाने पत्ता लेने गया हुआ था। पत्तल तोड़ने पेड़ पर चढ़ा हुआ था कि अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से नीचे गिर गया। गिरने के बाद वह घायल हालत में पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। पेड़ से गिरने के कारण रतनराम मंझवार दायां पैर फैक्चर हो गया था। इसके कारण वह घंटो जंगल में पड़ा रहा। काफी देर बाद एक ग्रामीण की नजर घायल रतनराम मंझवार पर पड़ी। इसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना उसके गांव जाकर उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।
सूचना के बाद डायल 112 मौके पर पहुंची, लेकिन जंगल तक एंबुलेंस लेकर जाना आसान नहीं था। इस कारण डायल 112 के कर्मी आरक्षक राम सिंह श्याम, चालक नीरज पांडे घायल के परिजनों के साथ काफी मशकत के बाद घायल को खाट से लेकर पैदल 4 किलोमीटर तक जंगल से वापस सड़क तक लेकर पहुंचे। घायल के परिजन अमृत लाल ने बताया कि गांव से जंगल दूर है और कोई साधन भी नहीं जाता। इसलिए 112 को घटना की जानकारी दिए, जहां पैदल चल कर खाट पर उसे वाहन तक लाया गया। घायल को बांगो उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
दोना पत्तल तोड़ते पेड़ से गिरा ग्रामीण, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम
- Pratham Aawaz
- January 30, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।