कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में देसी शराब की बोतल में कीड़े मिले हैं। वही शराब में मिलावट करने का आरोप भी लगा है। देसी शराब की बोतलों में इससे पहले भी हरदीबाजार, उमरेली सहित अन्य क्षेत्रों में इस तरीके का मामला सामने आ चुका है। बार-बार सीलबंद देशी शराब की बोतल में इस तरह कुछ न कुछ मिलने से शराब प्रेमियों में भारी आक्रोश है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र रामपुर का है।
कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र रामपुर स्थित देशी शराब की दुकान से एक युवक ने शराब खरीदी। दुकान परिसर से कुछ ही दूरी पर वे शराब पीने के लिए देखे तो उसमें कीड़े तैरता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद युवक ने इसकी शिकायत मैनेजर से की, देखते ही देखते शराब दुकान के आसपास के और भी युवकों की शराब दुकान में भीड़ जमा हो गई और लोगों ने जमकर इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
इधर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद शराबप्रेमियों ने कहा कि लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में शराब प्रेमियों ने कहा कि इस तरीके का मामला पहले भी सामने आ चुका है, कीड़े और शराब में मिलावट करने का खेल काफी लंबे समय से चल रहा है। इस पर अधिकारिओं को जांच करनी चाहिए।
