कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: सायबर सेल कोरबा तथा थाना सिविल लाईन रामपुर एवं थाना कोतवाली की संसुक्त टीम द्वारा तीन शातिर बदमाशों को कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी होली त्यौहार और लोकसभा चुनाव के बीच किसी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे। कोरबा पुलिस की सजगता से तीनों आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए आरोपी 1. रुपेश गिरी गोस्वामी पिता तोरण गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धाराशिव खोखरा थाना पामगढ़ जिला- जांजगीर चांपा, 2. नरेंद्र कुमार चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 28 वर्ष निवासी डेंगू नाला कोहड़िया चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन कोरबा, 3. कोमल पटेल पिता श्यामू पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती पीपल चौक थाना कोतवाली कोरबा के रहने वाले हैं, जिनमें से आरोपी रुपेश गिरी गोस्वामी पिता तोरण गिरी गोस्वामी उम्र 30 वर्ष पता ग्राम धारा शिव को ऑडिटोरियम घंटाघर के पास सार्वजनिक स्थान में अवैध रूप से अपने पास एक देसी कट्टा के साथ पुलिस ने पकड़ा है, वही नरेंद्र कुमार चौहान को अंधरीदाई मंदिर के पास एक देसी कट्टा के पकड़ा गया है। आरोपी कोमल पटेल को राताखार के पास एक देसी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर, 2 नग कारतुस के साथ पकड़ा गया है।