देवरी पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा: तेज बहाव में डूबे 2 युवक, दोस्तों के साथ बर्थडे मानने पहुंचे थे….
जांजगीर-चांपा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट में आज रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पिकनिक मनाने आए दो युवक हसदेव नदी में बह गए। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची गई और युवकों की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है।
जानकारी के अनुसार युवकों की पहचान अकलतरा थाना क्षेत्र के कापन गांव निवासी लिखेश पटेल उम्र (22 वर्ष) और सूखेद्र बरेठ उम्र (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। सूखेद्र बरेठ का एक दिन पहले जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट पर आया था। दोपहर करीब 2 बजे करीब पिकनिक के दौरान लिखेश और सूखेद्र हसदेव नदी में नहाने चले गए, जहां पानी के तेज बहाव में वे दोनों लापता हो गए। काफ़ी समय बाद दोनों नहीं दिखे जिसके बाद साथियों ने आसपास के लोगों को व पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पंतोरा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू कर दी। काफी समय बीत जाने के बाद वे नहीं मिले। गहराई और अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है, सोमवर की सुबह फिर तलाश शुरू की जाएगी।
देवरी पिकनिक स्पॉट में कई हादसे हो चुके हैं जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने पहले ही इस जगह को डेंजर जोन घोषित कर रखा है। जिसके बाद भी लोग सावधानी बरतने में अनदेखी कर रहे हैं।