कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब बना कर बिक्री करने वाले पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम केराकछार निवासी लक्ष्मी जायसवाल के घर में रेड की कार्यवाही की गई और शराब निर्माण करने वाले भट्टी को ध्वस्त किया गया और 23 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा शराब बनाने की सामग्री को जप्त कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
