दिवाली मनाने के लिए बनाया लूट का प्लान, ऐसे दिए वारदात को अंजाम, मामले में तीन आदतन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के कचांदीनाला बरबसपुर रोड, कुरुडीह रोड में दो ट्रक ड्रायवरों से हुई लूट का खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने तीन आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है। आरोपियों से 4300 रुपए नगद, 4 नग मोबाइल, तीन मोटर सायकल, एक नग एयर गन, एक नग हसिया को बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी सुनील कुमार कंवर ने उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 21 अक्टूबर को प्रार्थी अपने दो साथियों के साथ बाइक से कोरबा से अपने घर जा रहे थे कि जैसे ही ढेलवाडीह दादरखुर्द के आगे कचांदीनाला मोड़ के पास पहुँचे तो अज्ञात 3 लोग रास्ता रोककर प्रार्थी एवं उसके साथी के साथ मारपीट कर दो नग मोबाइल, पर्स सहित 5000 रुपए एवं एक नग मोटर सायकल को लूटकर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना एवं सायबर सेल कोरबा की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। निरीक्षक प्रमोद डनसेना के द्वारा अलग अलग दो टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने में लगाया गया। एक टीम घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। एक टीम मैदानी क्षेत्र अटल आवास खरमोरा, एमपी नगर एवं खपराभट्टा, बुधवारी एवं सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।
मुखबीर की सूचना पर मैदानी क्षेत्र में कार्य रहे जो पुलिस कर्मचारियों के द्वारा आरोपी आयुष महंत उर्फ दुग्गी पिता कैलाश दास उम्र 20 साल पता-पथर्रीपारा गणेश पंडाल एवं जय सिंह राजपूत पिता हरदीप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष पता-15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस एवं विशाल साहू उर्फ कदू पिता लवकुश साहू उम्र 21 वर्ष संजय नगर दुर्गा पंडाल के पास थाना कोतवाली कोरबा जिला- कोरबा (छ.ग.) को पकड़ा गया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि 21 अक्टूबर की रात 11 बजे दशहरा मैदान पंप हाउस के पास चारों आरोपियों ने दिवाली मनाने के लिए पैसा नहीं होने पर लुट करने की योजना बनाई। जिसके बाद चारों आरोपियों ने अपने अपने मोटर सायकल व स्कूटी और पल्सर से पंप हाउस से निहारिका होते हुए जिला अस्पताल से रिस्दी होते हुए झगरहा मार्ग से उरगा जा रहा थे कि तभी ढेलवाडीह दादरखुर्द मार्ग से आ रहे मोटर साइकिल दिखा, चारों आरोपियों ने ढेलवाडीह तरफ से आ रही प्रार्थी के मोटर साइकिल को रोकवाकर प्रार्थी व उसके दोस्तों से मारपीट करते हुए उनका मोटर साइकिल काला रंग स्प्लेंडर, दो मोबाइल ओप्पो और वीवो एवं प्रार्थी के साथी का पर्स में रखे 5000 रुपए को लूटकर भाग गये। उरगा रोड में मोटर सायकल के दोनों मिरर और नंबर प्लेट और मडगार्ड को तोड़कर रास्ते में फेंक दिये थे।
उसी के आगे थोड़ी दूर में दो ट्रक खड़ी थी जिसके दोनों ड्रायवरों से उक्त तीनों आरोपियों ने मोबाइल के लूट को अंजाम दिये थे। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने कुरुडीह एनएच रोड के पास एक मोटर साइकिल को रोककर एयर गन और बेल्ट तथा हसिया उसके साथ मारपीट करते हुए उसका एक मोबाइल, उसकी गाड़ी का चाबी, हेलमेट, जैकेट को लूटकर ले गये थे। आरोपियों ने हेलमेट और जैकेट को आगे जंगल में फेंक दिये। फिल्हाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद डनसेना के नेतृत्व में सउनि दुर्गेश राठौर, सउनि तरुण कुमार जायसवाल, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 366 जोगेंद्र खुंटे, प्रआर 190 राकेश सिंह, आर. जितेंद्र सोनी, आर. संदीप भगत, आर. योगेश राजपूत, आर. धमेंद्र यादव, आर. संजय चंद्रा, आर. प्रमेंद्र चंद्रा, आर. अर्जुन सिंह, आर. सुरेंद्र राठिया, मआर रेहाना, थाना उरगा से आर. नरेश, कंवर, की सराहनीय योगदान रही।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. जय सिंह राजपूत पिता हरदीप सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष पता-15 ब्लॉक दशहरा मैदान पंप हाउस जिला- कोरबा (छ.ग.)
02. आयुष महंत उर्फ दुग्गी पिता कैलाश दास उम्र 20 साल पता- पथर्रीपारा गणेश पंडाल के पास कोरबा जिला- कोरबा (छ.ग.)
03. विशाल साहू उर्फ कदू पिता लवकुश साहू उम्र 21 वर्ष संजय नगर दुर्गा पंडाल के पास थाना कोतवाली कोरबा जिला-कोरबा (छ.ग.)