कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- निर्देशक शेखर चौहान कृत फिल्म “मिस यू मोर स्वीट हार्ट” राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज़ में रिलीज हो रही है। बच्चों के साथ ही बड़ों को भी ये फिल्म खूब पसंद आएगी। PVB फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले छत्तीसगढ़ी फिल्म “मिस यू मोर स्वीट हार्ट” 29 दिसम्बर सुबह 11:30 बजे दिन शुक्रवार को रिलीज हो रही है। कोरबा सहित 5 जिलों में “मिस यू मोर स्वीट हार्ट” फिल्म सिनेमाघरों में 29 दिसंबर को लग जाएगा। इस फिल्म के निर्माता पुलकित नांज्यानी, रितीक अमरानी, निर्देशक शेखर चौहान, जॉनसन अरुण ने बनाया है। “मिस यू मोर स्वीट हार्ट” फिल्म आप इन सिनेमा घरों में जाकर देख सकते हैं।
निर्देशक शेखर चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म “मिस यू मोर स्वीट हार्ट” की शूटिंग रायपुर, अंबिकापुर, पाटन और धमतरी में हुआ है। यह फिल्म लगभग दो माह में बना है। फिल्म की स्टोरी पिछले जन्म की कहानी पर आधारित है। फिल्म में छत्तीसगढ़ के कई नामी कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है। इस फिल्म में मुंबई से जूनियर शाहरुख खान ने काम किया है। पूरी कहानी लव स्टोरी व पुनर्जन्म पर बनी है। यह एक पारिवारिक फिल्म हैं।