कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बालको क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला में सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग को बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना बालको क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला की है। जहां बीती रात 9 बजे के आसपास बंधन सिंह अगरिया उम्र 65 वर्ष, खाना खाकर अपने साथी के साथ सड़क किनारे बैठा हुआ था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक में सवार चालक नाबालिग था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।