कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा-चांपा मार्ग पर गौमाता चौक के पास एक बड़ा हादसा हो गया । यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
मामले में ऑटो चालक सोनू महंत ने बताया कि सीतामढ़ी वैष्णो दरबार निवासी पांच लोग ऑटो में सवार होकर कुदुरमल भागवत कथा सुनाने जा रहे थे। इसी दौरान गौ माता चौक के पास बड़ी मात्रा में सड़क पर राखड़ बिखरा हुआ था। राखड़ के उड़ने से सामने कुछ दिखाई नहीं दिया और सामने से आ रही बस चालक ने ऑटो को ठोकर मार दिया। जिसमें ऑटो सवार 5 लोग घायल हो गए।
आपको बता दें कि इस मार्ग पर राखड़ लेकर दर्जनों की संख्या में ओवर लोड राख लेकर हाइवा रास्ते से गुजरते हैं। जिससे राख़ड परिवहन कर रहे वाहनों से राख़ड सडक़ पर गिर जाती है। हवा चलने के कारण राख सीधा नाक मुंह में चली जा रही है। इससे लोगो को सांस लेने में समस्या हो रही है। इतना ही नहीं सड़क के दोनों किनारों पर राखङ डंप किया जा रहा है जिससे इस मार्ग पर हादसे की आशंका बनी रहती है।