तेज रफ्तार ने ली जान, कार की टक्कर से उछलकर गिरे बाइक सवार, हुई दर्दनाक मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है यहां कटघोरा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। जहां देर रात कटघोरा न्यायालय मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में सवार दोनों युवक बाइक से उछलकर काफी दूर जा गिरे। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वही कार चालक को भी गंभीर चोटें आईं हैं। इस घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई आनन फानन में घायलों को किसी तरह कटघोरा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें फिर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
बाइक सवार मृतक की पहचान रविकांत बंजारे उम्र (22 वर्ष) कटघोरा वार्ड 3 निवासी के रूप में हुई है। जो अपने दोस्त के साथ किसी काम से बाहर गया हुआ था और घर वापस लौट रहा था इसी बीच यह हादसा हो गया। वही कार सवार भी कटघोरा निवासी है। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है की किस तरह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।