कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले मे फिर हादसे की खबर सामने आई है। यहां बालको में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सवारियों से भरी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ऑटो में सवार बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना बालको थाना क्षेत्र के परसाभाटा नवधा पंडाल के पास की है जहां आज शनिवार की शाम 4 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक सवारी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार कई लोग घायल हो गए, जिसमें से बच्चों को गंभीर चोटें आईं है।
बताया गया कि ऑटो में सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना के सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
