तीन दिन पहले घर से निकला युवक नहीं लौटा घर, नाले में मिली लाश
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज़: कोरबा जिले के बेलगाड़ी नाले में तीन दिनों से लापता युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान सुपुरन लाल पटेल के रूप में हुई है जो कि चारपारा कोहड़िया का निवासी था। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई सीएसईबी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है। सुपुरन चारपारा कोहड़िया का रहने वाला था। परिवार वालों ने बताया कि सुपुरन 1 नवंबर से वो लापता था। उसके लापता होने की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई थी। सुपुरन की तलाश के बीच पुलिस को बेलगाड़ी नाले में पुलिस को एक शव मिलने की सूचना मिली। हाथ पर बने टैटू के आधार पर परिवार वालों ने शव को सुपुरन के रूप में पहचान की। युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इसका अभी पता नहीं चल सका है। इस मामले में मर्ग कायम कर सीएसईबी पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।