कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के दीपका के गेवरा खदान क्षेत्र में डीजल चोरी करने वाले 6 अरोपी पकड़ाए हैं। एसईसीएल से शिकायत मिलने के बाद 6 डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BH 8536 व दो ड्रमो मे भरा 400 लीटर डीजल किमती 40000 रूपये जब्त किया गया है।
बताया जा रहा है कि लगातार खदान में डीजल चोरी की घटना सामने आ रही है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीजल चोर गिरोह के 6 आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी 1) कौशल कुमार पिता प्रेमलाल उम्र 26 वर्ष साकिन गोपालपुर चैतमा थाना पाली, 2) दुर्गेश कुमार पिता छोटे लाल उम्र 19 वर्ष साकिन मुढाली थाना हरदीबाजार, 3) भूपेन्द्र कश्यप पिता व्यासनारायण उम्र 24 वर्ष साकिन चैतमा दादर थाना पाली, 4) प्यारे सिंह पिता कमल सिंह उम्र 38 वर्ष साकिन विजय नगर थाना दीपका, 5) प्रदीप भगत पिता हरीराम उम्र 36 वर्ष साकिन झाबर थाना दीपका, 6) संतोष कुमार पिता राम कुमार उम्र 29 वर्ष साकिन ऊर्जा नगर थाना दीपका, पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।