कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: ट्रेलर वाहन में लगे बैटरी को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी लोचन केंवट ने अपने दो अन्य साथी के साथ 08 सितंबर के रात मुड़ापार जयसवाल पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रेलर वाहन में लगे बैटरी को चोरी कर लिया था।
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से एक नग exide कम्पनी का बैटरी को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
आरोपी आरोपी:-
1. लोचन केंवट पिता मंगलू राम केंवट उम्र-20 वर्ष सा० पंप हाउस मैदान के नीचे चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा।