ट्रेलर चालकों से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का बाइक जब्त
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले में ट्रेलर चालकों से लूटपाट करने वाले 1 आरोपी को मानिकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूटपाट में इस्तेमाल होने वाले चोरी का मोटरसाइकिल को जप्त किया है। वारदात में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रार्थी अनिल कुमार साव ने मानिकपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रामनगर बाईपास में रात्रि होने के कारण ट्रक को खड़ी कर ट्रक के अंदर सो रहा था। रात्रि करीब 01.20 बजे तीन अज्ञात लोग एक मोटर सायकल डीलक्स में सवार होकर आये, और जान से मारने का डर दिखाकर रेडमी कम्पनी मोबाईल फोन को लूट लिये और एक व्यक्ति इसका जेब से 1000 रूपये (500 रूपये का दो नोट) को निकाल लिये, और मौका पाकर 2 लोग फरार हो गए। वहीं एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसका नाम व पता पूछताछ करने पर अपना नाम संदीप सागर पिता दुलारू सागर साकिन मोतीसागरपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा का रहने वाला बताया। मामले में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
जांच पड़ताल के दौरान एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मोटर सायकल सीडी डीलक्स कमांक सीजी 12, बीए-0127 को जिला अस्पताल कोरबा अपने दो अन्य साथीयों के साथ चोरी करना उसके बाद 24 अक्टूबर के रात्रि में रामनगर बाई पास रोड मे ट्रेलर चालक से लूट करना सबूत पाये गया । विवेचना में आरोपी के कब्जे से मोबाईल फोन व मोटर सायकल को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।