कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां उरगा-सरगबुन्दिया रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी है। युवक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह पूरा मामला उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। युवक की पहचान राजेश्वर कुमार पटेल उम्र (22वर्ष) के रूप में हुई है। जो कि करमंदी का निवासी था और निजी प्लांट में पिछले 3 साल से काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि आज सुबह 8 बजे अपनी मोटरसाइकिल से काम पर निकला था। उसके दोस्त के अनुसार वह रोज उसके साथ काम पर जाता था, लेकिन आज अकेले ही चला गया। मालगाड़ी के चालक ने हॉर्न बजाकर युवक को बचाने का प्रयास किया, फिर भी युवक गाड़ी के सामने कूद गया। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही उरगा थाना पुलिस और रेलवे आरपीएफ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान युवक की जेब से ID कार्ड मिला जिससे युवक की पहचान हुई। राजेश्वर के परिवार में उसकी बुजुर्ग मां और एक छोटा भाई है। उसके पिता का पहले ही मृत्यु हो चुकी है। युवक ने किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया यह समझ से परे है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।