ट्रेन में अब में ये चीजें ले जाना पड़ेगा महंगा, जुर्माने के साथ हो सकती है इतने साल की जेल
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: ट्रेनों में होने वाली आग की दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेनों में ज्वलनशील सामग्री न ले जाएं। यात्रियों से गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, स्टोव, माचिस, सिगरेट लाइटर और पटाखों सहित किसी भी ज्वलनशील पदार्थ जैसे ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने का आग्रह किया।
वही आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में कोरबा आरपीएफ जवानों द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन परिसर में बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को ज्वलनशील पदार्थ यात्री ट्रेनों में ना ले जाने की जानकारी दे रहे हैं । यात्रियों द्वारा ऐसा करते पाये जाने पर रेलवे अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।