कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला राताखार का है। यहां जोड़ा पुल के ऊपर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद अन्य राहगीरों में अफरा तफरी मच गई, वहीं सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
बताया जा रहा है कि राताखार निवासी टिका यादव पिता प्रेम यादव एक्टिवा में सवार होकर किसी काम से दर्री पूल की तरफ गया हुआ था वापस लौटते समय एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ को हटाने में जुटी, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।