झालर निकालने छत पर चढ़ा था, करंट की चपेट में आने से 12 फीट नीचे गिरा इलेक्ट्रीशियन
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां बरपारा कोहड़िया बस्ती में एक इलेक्ट्रीशियन हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिसके बाद हुआ बुरी तरह झुलस गया, जब आसपास के लोगों को यह चीज सुनाई दी तो वह मौके पर पहुंचे और इलेक्ट्रीशियन को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरपारा कोहड़िया का है, जहाँ 44 वर्षीय बृजलाल बरेठ निवास करता है दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने ही घर की छत पर झालार लाइट निकालने चढ़ा हुआ था जैसे ही घर के दीवाल पर सीढ़ी रखकर चढ़ा इस दौरान लगभग 5 फीट ऊपर हाई टेंशन तार की चपेट में आने से घर के अंदर बेडरूम में 12 फीट नीचे गिर गया, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही पड़ोसी राजकुमार ने बताया कि वह घर पर खाना खा रहे थे इस दौरान अचानक से ब्लास्ट होने की आवाज आई जब बाहर आकर देखा तो उसके पड़ोसी छज्जा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी चीख पुकार मचा रही थी और वह तड़पता हुआ अंदर पड़ा हुआ था जहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जिसके तत्काल इस घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी गई मौके पर पहुंची 112 की टीम द्वारा घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने बताया कि युवक की हालत बेहद गंभीर है और उसे बर्न वार्ड में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। वही परिजनों द्वारा बताया गया कि बृजलाल इलेक्ट्रिशियन का काम करता है दीपावली में घर को झालर से सजाया हुआ था जहां दीपावली और एकादशी खत्म होने के बाद झालर को निकालने ऊपर चढ़ा हुआ था और यह हादसा हो गया। वही इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।