कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। यहां हप्ते भर में 9 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं कोरबा जिले में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोग झुलस गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना रजगामार चौकी अंतर्गत की है। जहां चाकामार गांव में अंजोर सिंह उम्र (35 वर्ष) व तीन अन्य ग्रामीण मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हो रही थी। एकाएक उनके ऊपर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे चारों लोग दूर जाकर गिर गए। घटना में अंजोर सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।