कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: आधी रात में जंगल का सफर, सुनसान रास्ता और अचानक बाघ सामने आ जाए तो किसी के भी होश उड़ सकते हैं. ऐसा ही देखने को मिला कोरबा जिले के पाली वन परिक्षेत्र के डी जे सांगा में, जहां आधी रात सैर पर निकले बाघ को सड़क पार करते देखकर बाइक सवार राहगीरों की सांसें थम गईं। उनमें 4 की संख्या में बाघ और एक शावक शामिल हैं। हालांकि उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इस पल को कैद भी कर लिया. जिसमें बाघ सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद वन विभाग की टीम इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।
ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पहाड़ गांव निवासी विनोद कुमार आयम के घर शादी थी। जिसमें शामिल होकर वे रात 9.30 बजे ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच भंवर सिंह उईके व ग्रामीण दशरथ सिंह राज मोटर साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान रामटॉक जंगल के छिंदपहरी एवं सपलवा रोड के तिराहे के पास बाघ दिखे। जिसके बाद दोनों सख्ते में आ गए, किसी तरह उन्होंने बाघ का वीडियो बना लिया। और अपने गांव पहुंचे। दोनों ने अपने गांव आकर पंचायत के लोगों को बाघ के बारे में जानकारी दी। वहीं कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि खबर की पुष्टि के लिए साक्ष्य जुटाया जा रहा है, इसके बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा।