कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में रविवार की सुबह कोरबा वनमंडल के बालको रेंज के जंगल में आग की लपटें देखी गई। इस आग को कई किलोमीटर दूर से आसानी से देखा जा रहा था। गर्मी के दिनों में कोरबा जिले के जंगलों में इस तरह की घटना होना आम बात है। आसपास के क्षेत्र के युवाओं ने बताया कि पिछले साल भी यहां जंगल में आग लगने की घटना कई बार सामने आ चुकी है। लेकिन इसके बावजूद वन विभाग इस ओर गंभीर नही हैं । आपको बता दें कि रोगबहरी और जामबहार के बीच के जंगल का बड़ा इलाका आज सुबह से ही आग की लपटों से घिरा हुआ है। आग की लपटे तेजी से फैल रही है। आगजनी की इस घटना से बड़ी मात्रा में वनस्पति जलकर खाक हो गया है। आग से छोटे-मोटे पेड़ पौधे जल रहे हैं और पंक्षियों में भगदड़ मची है। जंगल में लगी आग तेजी से फैलती जा रही है।
लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है, इसके बावजूद कई घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग के तरफ से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा।
आपको बता दें कि भीषण गर्मी जैसे जैसे बढ़ रही हैं, झाड़ियां सूखती जा रहें हैं, झाड़ियां से आग सीधा जंगल में फैल गई है। आगजनी की घटना सुबह की है, जो कि अभी तक जंगल जल ही रहीं हैं, इसकी ख़बर वन विभाग तक को नही है। ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।