जंगल में मिली पति-पत्नी की लाश, पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां कटघोरा थाना क्षेत्र के जंगल में पति-पत्नी की सड़ी गली लाश मिली है जिसके बाद से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुमुडा का है। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों मृतक पति-पत्नी हैं जो कि ग्राम पंचायत तिलईडांड़ के पंडरीपानी कोरबा के निवासी थे। दोनों दशगात्र में शामिल होने ग्राम घरीपखना आए थे। 15 नवंबर को वे ग्राम पंडरीपानी के लिए निकले थे लेकिन वो घर नही पहुंचे। और आज ग्राम गुरुमुडा के जंगल मे सड़ी-गली अवस्था मे उनकी लाश मिली। लाश 15 दिन पुरानी है। ग्रामीणों ने जंगल में जब एक महिला व एक पुरुष की सड़ी-गली लाश को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर कोरबा एडिशनल एसपी, कटघोरा थाना प्रभारी व फोरेंसिक की टीम पहुंची है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।