छात्रावास मेें 11वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, विभाग में मचा हड़कंप, कलेक्टर के निर्देश पर अधीक्षिका निलंबित
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में गर्ल्स हॉस्टल में 11वीं पढ़ने वाली छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया। इस खबर के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। खास बात यह है कि गर्भवती छात्रा के बारे में छात्रावास अधीक्षिका को भनक तक नहीं लगी। इस मामले में कलेक्टर ने एक्शन लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर छात्रावास की अधीक्षिका को निलंबित करते हुए मामले की जांच का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक का है। जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर उपरोड़ा विकासखंड स्थित कस्तूरबा गांधी सरकारी गर्ल्स हॉस्टल का है। बताया जा रहा है कि छात्रावास परिसर में नवजात पड़ी हुई थी। वार्डन ने नवजात के जन्म के बारे में संबंधित छात्रा से पूछताछ की तो उसने इससे इनकार कर दिया। वहीं छात्रा के परिजनों को बुलाकर पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि बेटी ने कभी अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी। वहीं इस घटना में बड़ी लापरवाही भी सामने आई है कि छात्रा जब इतने माह से गर्भवती थी तो छात्रावास अधीक्षिका को इस बात की भनक क्यों नहीं लगी।
वहीं नवजात को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया कि बताया कि नवजात लगभग 7 से 8 महीने की है। वहीं अधिकारी इस मामले में जांच पड़ताल कर रहे हैं ।इस मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया गया।
वहीं इस मामले में कलेक्टर ने टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया है। DMC मनोज पांडेय ने बताया कि 3 जनवरी को छात्रावास में बच्चों का मेडिकल चेकअप भी हुआ था, जिसमें छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने नही आई। डीएमसी मनोज पांडेय ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में छात्रा के गर्मी छुट्टी में गांव जाने की बात सामने आयी है। उन्होने छात्रा के गर्मी छुट्टी में गांव में रहने के दौरान उसके गर्भवती होने की आशंका जतायी है। फिलहाल कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। अब मां बनने वाली नाबालिग छात्रा से पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।