रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: छत्तीसगढ़ में हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दुर्ग में भीषण गर्मी की वजह से मनरेगा में कार्य करने वाली महिला मजदूर की मौत हो गई है। नौतपा का आज पांचवा दिन है। वहीं चौथा दिन बहुत ज्यादा गर्म था। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी गर्मी से जिस मजदूर महिला की मौत हुई है। उसका नाम भद्रा बाई ठाकुर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 25 मई तक रायपुर में 40.4 डिग्री रहा, लेकिन 28 मई को 45.8 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं बिलासपुर की बात की जाए तो यहां पर डिहाइड्रेशन की मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस भीषण गर्मी से बुर्जुगों और बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज 10 मरीज डिहाइड्रेशन के सामने आ रहे हैं।
मौसम विभाग की माने तो राजधानी रायपुर में आज बादल बने रहेंगे। लेकिन इसके साथ ही उमस और गर्म हवा भी देखने को मिलेगी। आने वाले तीन दिनों में और भी ज्यादा गर्मी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं नौतपा के पांचवे दिन रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में तापमान बढ़ने वाला है।
